बिहार बॉर्डर पर जानवरों से भरे छह ट्रक पुलिस ने पकड़े, 11 गिरफ्तार
कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर से लगे सलेमगढ़ में पुलिस ने जानवरों से भरे छह ट्रक पकड़े हैं। टोल प्लाजा के पास हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार भी...
कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर से लगे सलेमगढ़ में पुलिस ने जानवरों से भरे छह ट्रक पकड़े हैं। टोल प्लाजा के पास हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
गुरुवार की देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचन्द्र की अगुवाई में बहादुरपुर चौकी की पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर फोरलेन पर टोल प्लाजा सलेमगढ़ के पास घेराबंदी की थी। पुलिस अवैध शराब और पशु तस्करों की निगरानी में जुटी हुई थी। कुछ देर बाद उधर से गुजर रही ट्रकों को रोककर तलाशी लेने का प्रयास किया गया तो ट्रक ड्राइवर रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश करने लगे।
तब पुलिस ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से हाइवे को अन्य ट्रक को खड़ा करके बंद कर दिया। बंद हाईवे पर ट्रक रुकने लगे। इसके बाद तलाशी शुरू की गई। रोके गए ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें बेतरतीब ढंग से बंधे पशु मिले। पूछताछ में पता चला कि पशुओं को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।