Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरRoadside Shrubs Cause Traffic Issues in Kushinagar Residents Demand Cleanup

सड़क के किनारे उगीं झाड़ियों से बढी राहगीरों की परेशानी

कुशीनगर। सोहसा मठिया बाजार से मठिया टोले तक जाने वाली पिच सड़क और

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 20 Sep 2024 03:32 AM
share Share

कुशीनगर। सोहसा मठिया बाजार से मठिया टोले तक जाने वाली पिच सड़क और नरकटिया बाजार से परसौना जाने वाली पिच सड़क के दोनों तरफ घास फूस और बड़ी बड़ी झाड़ियों के उगने के कारण राहगीरों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण क्षेत्र के दोनों मुख्य सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों के चलते शाम होने पर रास्ता दिखाई नहीं देता है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश और तेज हवाओं के चलते झाड़ियां सड़क पर गिर जाती हैं। इससे चार पहिया वाहनों के आने के बाद साइकिल सवार और दोपहिया वाहनों को पास लेना मुश्किल होता है। इस मार्ग से रोजाना नरकटिया, परसौना, बैदौली महुआडीह, कछुइया, मंझरिया, भरवलिया सहित दर्जनों गावों के स्कूली छात्र सोहसा मठिया स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने के साथ ग्रामीण बाजार एवं बैंक में अपने कार्य कराने के लिए आते-जाते हैं। कुछ जगहों पर झाड़ियों के घिरे होने से वाहन आते दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण दिग्विजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, घनश्याम मद्धेशिया, रवि त्रिपाठी आदि का कहना है कि अगर इन मार्गों की झाड़ी सफाई करा दी जाये, तो राहगीरों और ग्रामीणों को आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी।

-----

सड़क के दोनों तरफ झाड़ियों के होने की जानकारी नहीं है। इसके लिए अलग से बजट जारी नहीं होता है। अगर ऐसा है तो जांच कराकर जनहित में सड़क के दोनों की झाड़ियों को साफ कराया जायेगा।

राजेश सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें