Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरKushinagar Workshop on Community Psychology Insights from Experts

कार्यशाला में प्रतिभागियों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

कुशीनगर में बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला के छठे दिन, प्रो. अजय प्रताप सिंह ने सांख्यिकीय मॉडल पर व्याख्यान दिया। प्रो. सचिन जैन ने विदेश में अध्ययन और छात्रवृत्ति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 30 Sep 2024 03:31 AM
share Share

कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में कम्युनिटी साइकोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया व मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय कार्यशाला चल रही है। छठवें दिन रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने एकाधिक प्रतिगमन विश्लेषण पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हुए प्रतिभागियों को कई सांख्यिकीय मॉडल सिखाए। दूसरे सत्र में प्रोविडेंस विश्वविद्यालय, अमेरिका के प्रो. सचिन जैन ने छात्रों को विदेश में अकादमिक शोध, छात्रवृति एवं रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया। प्रो. जैन ने प्रतिभागियों को परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के गुर बताए। कार्यशाला समन्वयक प्रो. अमृतांशु शुक्ल व प्रो. रामजी लाल अतिथियों का परिचय कराया। संचालन प्रो. सीमा त्रिपाठी ने किया। कार्यशाला के सातवें दिन सोमवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो. अविनाश पाथर्डीकर व्याख्यान देंगे। कार्यशाला में कुल 118 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का लाभ अर्जित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें