कुशीनगर: तीन निजी अस्पतालों में झोला छाप डॉक्टर कर रहे थे इलाज, होगा एक्शन
कुशीनगर के तितिला के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद बुधवार को जागे प्रशासन ने सुकरौली क्षेत्र में संचालित हो रहे तीन अन्य अस्पतालों की जांच की। तीनों निजी अस्पतालों में मरीज तो वार्ड में...
कुशीनगर के तितिला के निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद बुधवार को जागे प्रशासन ने सुकरौली क्षेत्र में संचालित हो रहे तीन अन्य अस्पतालों की जांच की। तीनों निजी अस्पतालों में मरीज तो वार्ड में भर्ती मिले लेकिन उनका इलाज झोला छाप डॉक्टर कर रहे थे। जांच टीम अस्पतालों की जांच रिपोर्ट सीएमओ को कार्रवाई के लिए सौंपेगी।
एसडीएम हाटा प्रमोद कुमार त्रिपाठी, अपर सीएमओ डॉ. पीएन सिंह, नायब तहसीलदार हाटा योगेन्दर पाण्डेय, प्रभारी चिकित्साधिकारी सुकरौली डॉ. हेमन्त वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को सुकरौली के तितिला स्थित जनता हॉस्पिटल को सील करने के बाद बगल में संचालित संजीवनी हास्पीटल की जांच करने पहुंचे। अस्पताल के ओटी रूम में गंदगी भरी थी। अस्पताल में कोई डॉक्टर तैनात नहीं मिला।
इसके बाद जांच टीम बिनायक हॉस्पिटल पहुंची। जहां अस्पताल के बेड पर 11 मरीज पड़े हुए थे। यहां भी कोई डॉक्टर नहीं था। जांच टीम द्वारा पूद्दे जाने पर अस्पताल संचालक ने बताय कि अभी अभी डॉक्टर साहब बाहर गये हैं। जांच टीम साढे चार बजे आदर्श चिकित्सालय पहुंची। अस्पताल के बेड पर कुल छह मरीज भर्ती मिले। अस्पताल में गंदगी का अंबार था। ऑपरेशन थियेटर को स्टोर रूम बना दिया गया था। अस्पताल में सर्जन चिकित्सक गायब थे। बेड पर भर्ती मरीजों का इलाज झोला छाप डॉक्टर के भरोसे हो रहा था।
भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करेंगे, तीनों अस्पताल आज होंगे सील
एसडीएम हाटा ने आदर्श चिकित्सालय के संचालक को चौबीस घंटे के अंदर भर्ती मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट कराने के लिए निर्देशित किया। गुरूवार की शाम तक तीनों अस्पतालों को सील कराने के लिए एमवाईसी को निर्देशित किया। जांच टीम में शामिल अपर सीएमओ डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि सभी अस्पताल मानक के विपरीत संचालित होते पाये गये हैं। इन सभी की जांच रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए सौंपी जायेगी।
सुकरौली क्षेत्र के एक बिना मान्यता के संचालित अस्पताल में प्रसूता की मौत पर सील किया गया है। तीन अन्य निजी अस्पतालों की जांच की गई है। सभी में मरीजों का इलाज झोला छाप डाक्टर के भरोसे होता पाया गया। सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट भेजी गयी है।
डॉ. पीएन सिंह, अपर सीएमओ, कुशीनगर
सुकरौली क्षेत्र के तितिला स्थित बिना मान्यता के संचालित अस्पताल को सील कर दिया गया है। तीन अस्पताल में मरीजों का इलाज झोला छाप डॉक्टर करते मिले। अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट कराकर ऐसे सभी अस्पतालों को चौबीस घंटे बाद सील कराया जायेगा।
प्रमोद कुमार त्रिपाठी, एसडीएम, हाटा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।