Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kundarki model will remove fear Muslims newly elected MLA Ramveer after winning election

मुसलमानों का डर दूर करेगा कुंदरकी मॉडल, चुनाव जीतने के बाद बोले नवनिर्वाचित विधायक रामवीर

  • मुरादाबाद जिले की कुंदरकी से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि मुसलमानों को डरा कर कांग्रेस सपा वोट हासिल करती रही है। उनके मन में भाजपा का डर बैठाने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम मिसाल बन गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, मुख्य संवाददाताSat, 23 Nov 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद जिले की कुंदरकी से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि मुसलमानों को डरा कर कांग्रेस सपा वोट हासिल करती रही है। उनके मन में भाजपा का डर बैठाने वालों के लिए यह चुनाव परिणाम मिसाल बन गया है। कुंदरकी का चुनाव देश में मॉडल बनकर मुसलमानों का डर दूर करेगा।

सबका साथ-सबका विकास का मोदी-योगी का नारा और सरकार के काम पर कुंदरकी के मतदाताओं ने मुहर लगाई है। मतदाताओं का यह विश्वास टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि जब यह सीट रिक्त हुई थी, तभी से कुंदरकी क्षेत्र के तमाम सम्मानित मुस्लिम समाज के लोग मेरे पास आने लगे। मुझसे आग्रह किया आप चुनाव लड़िए, आपको इस बार विधायक बनाएंगे। जब मुझे लगा कि सभी का साथ मिल रहा है तो मैं सक्रिय हुआ। रामवीर सिंह ने कहा कि मैं सभी हिन्दू मुस्लिम मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा तोहफा दिया। जिसका मुझे अंदाजा तक नहीं था।

मैं पचास साठ हजार से जीत मान कर चल रहा था, पर मुझे 1.44 लाख से ज्यदा मतों के अंतर से जिता दिया। मतदाताओं को मैं सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि कुंदरकी के लिए अभी बहुत कुछ करना है। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने स्मार्ट सिटी बनाए, मैं कुंदरकी में स्मार्ट विलेज बना कर उनकी परिपाटी आगे बढ़ाऊंगा।

मैं हारा नहीं, निष्पक्ष चुनाव होता तो जीतना तय था: रिजवान

भारी अंतर से हार के बाद सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने कहा मैं हारा नहीं हूं। निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ वर्ना मैं ही जीतता। चुनाव में खुली धांधली हुई और लोकतंत्र की हत्या की गई है। बीएलओ द्वारा जारी की गई पर्चियों से वोटिंग नहीं की गई। भाजपा प्रत्याशी द्वारा जारी की गई लाल पर्ची के द्वारा ही मतदान किया गया। सपा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की चुनाव में जीत पूर्व नियोजित थी। इसकी प्लानिंग पुलिस-प्रशासन द्वारा काफी समय पहले से की जा रही थी। सपा समर्थित वोटरों को मतदान केद्रों तक जाने ही नहीं दिया गया। उन्हें वोट डालने से वंचित किया गया। वर्ना इतना बड़ा अंतर जीत-हार में नहीं होता।

हमारे एजेंटों को भी भगा दिया गया। बूथों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा पहरा बैठाया। सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि कुंदरकी सपा का गढ़ रहा है। यदि अब भी निष्पक्ष चुनाव हो जाए तो पचास हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने जा रहे हैं। उनका जो दिशा-निर्देश होगा, उसके आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा। अगर इस मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा तो पीछे नहीं रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें