Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kirtan group reached outside the church amidst Christmas celebrations in Lucknow, sang bhajans, video went viral

लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच चर्च के पास पहुंची कीर्तन मंडली, भजन गाए, वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ में लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच चर्च के पास कीर्तन मंडली पहुंच गई। कैथेड्रल चर्च के पास मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर इस्कॉन मंदिर की ओर से कीर्तन और श्रीमद्भगवत गीता का वितरण किया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर हजरतगंज कैथेड्रल चर्च के पास मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर इस्कॉन मंदिर की ओर से कीर्तन और श्रीमद्भगवत गीता का वितरण किया गया। चर्च के पास गीता वितरण होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम ने बताया कि हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को गीता वितरण और संकीर्तन का आयोजन किया गया।

सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) लखनऊ की प्रभुपाद यूथ आर्मी की ओर से हजरतगंज में कीर्तन एवं श्रीमद्भगवत गीता वितरण का आयोजन बुधवार दिन में हुआ। यूथ आर्मी के भक्तों ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए पूरे हजरतगंज को भक्तिमय बना दिया।अपरिमेय श्याम ने बताया कि इस्कॉन के गीता मैराथन के तहत प्रभुपाद यूथ आर्मी ने श्रीमद्भगवत गीता व मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम की लिखित पुस्तक भक्ति सनातन का आधार वितरित की गईं, जिससे श्रीमद्भगवत गीता को सरलता से समझ सकें। मेट्रो स्टेशन से सटे कैथेड्रल चर्च के बाहर सड़क पर गीता वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

ये भी पढ़ें:फिल्म शूटिंग के लिए पूर्वोत्तर रेलवे डिमांड में, रेलवे ने वसूले पांच लाख

शहर में दिखा क्रिसमस का उत्साह, हजरतगंज में उमड़ी हजारों की भीड़

उधर, क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ बुधवार को मनाया गया। सड़कों पर जश्न का माहौल दिखा। खासकर हजरतगंज पर क्रिसमस के रंग देखने को मिले। कोई दोस्तों तो कोई परिवार के साथ क्रिसमस के उत्साह में शामिल हुआ। क्रिसमस के दिन शहर के बाजार, रेस्टोरेंट, मॉल, सिनेमाहॉल के साथ ही पार्कों में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुख्य रूप से आकर्षण का केन्द्र कैथेड्रल चर्च रहा। खास रोशनी से सजे कैथेड्रल में चर्च में हजारों की संख्या में लोग पंहुचे। पूजा अर्चना के साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और लोगों ने यहां काफी देर तक वक्त गुजारा। सेल्फी भी ली और सोशल साइट के माध्यम से लोग लाइव भी जुड़े। कैथेड्रल चर्च के अलाव पूरे हजरतगंज में क्रिसमस के प्रति उत्साह देखा गया। देर रात तक सड़कों पर लोग जमा रहे। वहीं पूरा बाजार सेंटा के परिधान, गुब्बारों और सितारों से भरा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें