Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kidnapped youth from Ghaziabad found in Meerut four including a girl arrested

गाजियाबाद से अपहृत किशोर मेरठ से बरामद, युवती समेत चार गिरफ्तार

  • मेरठ में पुलिस ने मंगलवार को एक मकान पर छापेमारी कर पांच दिन पहले अगवा हुए किशोर को बरामद कर लिया। साथ ही मौके से एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मेरठTue, 17 Sep 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ में मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार को ब्रह्मपुरी पुलिस की मदद से माधवपुरम स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से पांच दिन पहले मुरादनगर से अपहृत किए गए किशोर को बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। वहीं, पकड़ी गई युवती खुद को देहाती फिल्मों की कलाकार बता रही है।

ये घटना मुरादनगर क्षेत्र का है। मिस्वापुर गांव निवासी यामीन ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा फिरोज गांव में ही एक टेलर के यहां सिलाई सीखता है। 12 सितंबर को फिरोज बिन्नी टेलर्स के पास गया था और दोपहर में खाना खाकर दुकान पर जाने की बात कहकर गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिवार के लोगों ने कार सवार तीन युवकों पर फिरोज के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यामीन के मुताबिक सोमवार को फिरोज ने आरोपियों के मोबाइल से कॉल कर अपने घर पर संपर्क किया।

उसने वीडियो कॉल कर लोकेशन दिखाते हुए बताया कि उसे इस घर में बंधक बनाया हुआ है। यामीन की सूचना पर कार्रवाही करते हुए मुरादनगर पुलिस ने ब्रह्मपुरी पुलिस के सहयोग से मंगलवार सुबह माधवपुरम सेक्टर तीन स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से फिरोज को बरामद कर लिया गया। मौके से बागपत निवासी चांदनी उर्फ सोनी अल्वी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। चांदनी खुद को देहाती फिल्मों की कलाकार बता रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी में लूटपाट के बाद BJP नेता की हत्या, भाजपाइयों के हंगामे के बाद केस दर्ज

आसपास के लोगों ने बताया कि चांदनी ने लगभग दो महीने पहले यह कमरा किराए पर लिया था। आरोपियों को मुरादनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिरोज के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जो युवक पकड़े गए हैं वह पहले भी फिरोज को अगवा करने की धमकी दे चुके हैं और परिजनों पर भी हमला कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें