गाजियाबाद से अपहृत किशोर मेरठ से बरामद, युवती समेत चार गिरफ्तार
- मेरठ में पुलिस ने मंगलवार को एक मकान पर छापेमारी कर पांच दिन पहले अगवा हुए किशोर को बरामद कर लिया। साथ ही मौके से एक युवती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
यूपी के मेरठ में मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार को ब्रह्मपुरी पुलिस की मदद से माधवपुरम स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से पांच दिन पहले मुरादनगर से अपहृत किए गए किशोर को बरामद किया। पुलिस ने मौके से एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। वहीं, पकड़ी गई युवती खुद को देहाती फिल्मों की कलाकार बता रही है।
ये घटना मुरादनगर क्षेत्र का है। मिस्वापुर गांव निवासी यामीन ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा फिरोज गांव में ही एक टेलर के यहां सिलाई सीखता है। 12 सितंबर को फिरोज बिन्नी टेलर्स के पास गया था और दोपहर में खाना खाकर दुकान पर जाने की बात कहकर गया था। इसके बाद से वह लापता हो गया। परिवार के लोगों ने कार सवार तीन युवकों पर फिरोज के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यामीन के मुताबिक सोमवार को फिरोज ने आरोपियों के मोबाइल से कॉल कर अपने घर पर संपर्क किया।
उसने वीडियो कॉल कर लोकेशन दिखाते हुए बताया कि उसे इस घर में बंधक बनाया हुआ है। यामीन की सूचना पर कार्रवाही करते हुए मुरादनगर पुलिस ने ब्रह्मपुरी पुलिस के सहयोग से मंगलवार सुबह माधवपुरम सेक्टर तीन स्थित एक मकान पर छापा मारा। जहां से फिरोज को बरामद कर लिया गया। मौके से बागपत निवासी चांदनी उर्फ सोनी अल्वी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है। चांदनी खुद को देहाती फिल्मों की कलाकार बता रही है।
आसपास के लोगों ने बताया कि चांदनी ने लगभग दो महीने पहले यह कमरा किराए पर लिया था। आरोपियों को मुरादनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिरोज के परिजनों ने पुलिस को बताया कि जो युवक पकड़े गए हैं वह पहले भी फिरोज को अगवा करने की धमकी दे चुके हैं और परिजनों पर भी हमला कर चुके हैं।