सपा-कांग्रेस ने रोहिंग्या घुसपैठियों का बनवाया फर्जी वोटर कार्ड, केशव प्रसाद मौर्य ने का बड़ा आरोप
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने वोट बैंक के लिए रोहिंग्या घुसपैठियों का फर्जी वोटर कार्ड बनवाने का काम किया। अगर मतदाता सूची को आधार से जोड़ दिया जाए तो फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने वोट बैंक के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का फर्जी मतदाता बनवाने का काम किया। अगर मतदाता सूची को आधार से जोड़ दिया जाए तो फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी। और इससे चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी।
भारतीय चुनाव आयोग ने हाल ही में चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के उद्देश से सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों सो सुझाव मांगे हैं। जिसे लेकर कई राजनेता अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी राय रखते हुए विपक्ष परगंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से फर्जी वोटिंग पर रोक लगेगी और चुनावी प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी। कांग्रेस, सपा, राजद, तृणमूल कांग्रेस जैसे दलों ने वोट बैंक की राजनीति के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों तक को फर्जी मतदाता बनवाने का पाप किया इस वजह से देश के हर विधानसभा क्षेत्र में हज़ारों फर्जी नाम जोड़े गए हैं, जिन्हें जाँचकर हटाना बेहद ज़रूरी है!"
अखिलेश यादव पर भी डिप्टी सीएम का पलटवार
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख के गवर्नमेंट सर्वेंट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी, आप मुझे गाली दें या अपमान करें, लेकिन मैं आपके लिए हमेशा आदरसूचक शब्दों का ही उपयोग करूंगा। परंतु याद रखें, आपके अपमान और तुष्टीकरण की राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश की जनता देगी। पिछड़े वर्ग और गरीब आपकी साइकिल पंचर कर सपा को समाप्तवादी पार्टी बना देंगे। सच्चाई यह है कि आपको कभी भी कोई मजबूत पिछड़ा नेता सहन नहीं होता। आपका पीडीए (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) केवल धोखेबाजी है। अगर आप वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थक होते, तो औरंगजेब का महिमामंडन करने वाला विधायक अबू आजमी अब तक सपा से बाहर होता।"