प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रथम आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
Kausambi News - इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड में शिव मोहन मौर्य का जोरदार स्वागत किया गया। वे उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष बने हैं। मौर्य ने कहा कि 30 वर्ष बाद चुनाव के बाद प्रयागराज को सहकारिता...
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड इलाहाबाद मुख्यालय प्रथम आगमन पर शिव मोहन मौर्य का जोरदार स्वागत किया गया। बैंक में बैंक सचिव ओमवीर सिंह, उप महाप्रबंधक डीके सिंह एवं बैंक कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मोहन मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 30 वर्ष बाद चुनाव हुआ है। जिसमें प्रथम बार प्रयागराज को प्रदेश सहकारिता में स्थान मिला है। यह अब आपके आशीर्वाद एवं सहयोग से संभव हुआ है। इसके लिए उन्होने सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर बैंक अधिकारी मोहम्मद बिलाल, आशीष सिंह, कृष्ण कुमार, महेंद्र कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, उमाकांत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।