नई पुस्तकें मिलीं तो आई चेहरे पर मुस्कान
Kausambi News - नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ पर कंपोजिट विद्यालय रक्सवारा में प्रवेश उत्सव मनाया गया। सभी बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से आने और...

म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद। नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने के साथ ही स्कूल चलो अभियान अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रक्सवारा में प्रवेश उत्सव मनाया गया। सभी कक्षा के बच्चों को बीआरसी से प्राप्त पाठ पुस्तकों का वितरण किया गया। विद्यालय पहुंचते ही नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।
पुस्तकों का वितरण करते हुए बच्चों को शिक्षकों ने संदेश दिया कि रोज समय से विद्यालय आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षा ही ऐसा धन होता है जिसे न तो कोई चुरा सकता है और न ही उसमें हिस्सा ले सकता है। इस मौके पर बच्चों ने शिक्षकों से वादा किया कि वह प्रतिदिन विद्यालय आएंगे और पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करेंगे। शिक्षकों ने भी बच्चों को विश्वास दिलाया कि शिक्षा से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए वह हर समय तैयार है। घर पर अध्ययन के दौरान यदि कोई भी समस्या आती है तो वह शिक्षकों से फोन पर संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय व्यवस्था एवं शिक्षकों की प्रशंसा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।