नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थिति में लापता
जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की रहस्यमय परिस्थिति में गायब हो गई है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। नाबालिग शौच के लिए घर से...

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने की घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार करीब एक सप्ताह पूर्व शाम के समय नाबालिग शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला तो ग्रामीणों से जानकारी मिली कि पाथरोल थाना क्षेत्र के गंजोबाद निवासी बब्लू रमानी उसे शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने आरोपी पक्ष से संपर्क किया तो शंकरिगली निवासी संजय रमानी, धीरज रमानी व बबीता देवी ने गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी।
साथ ही इन्हीं लोगों ने नाबालिग को भगाने में आरोपी की मदद की है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।