राष्ट्रीय सेमिनार का कुलपति ने किया उद्घाटन
चंद्रशेखर सिंह पीजी आयुर्वेदिक संस्थान में बाबू चंद्रशेखर सिंह की स्मृति में एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने आधुनिक चिकित्सा और आयुर्वेद के एकीकरण पर...
चंद्रशेखर सिंह पीजी आयुर्वेदिक संस्थान कोइलहा में चंद्रशेखर सिंह गु्रप आफ इंस्टीटयूशन के संस्थापक बाबू चंद्रशेखर सिंह की स्मृति में मंगलवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (राजस्थान) के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने उद्घाटन किया। इस मौके पर कुलपति ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के शिक्षण, प्रशिक्षण व चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले आधुनिक उपकरणों के प्रयोग व तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही आयुर्वेदीय चिकित्सा पद्धति के मूल सिद्धांतों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एचके सिंह ने एलोपैथ और आयुर्वेद के इन्टीग्रेशन पर जोर दिया और कहा कि दोनों चिकित्सा पद्धतियां आपस में मिलकर जनसमुदाय को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्टेट आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर माखन लाल ने कहा कि आयुर्वेद जगत को नए अनुसंधान एवं शोध कार्यों को करने की आवश्यकता है। जिससे की आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई जा सके। सेमिनार में संस्थान के संरक्षक प्रोफेसर एसएन सिंह, प्रोफेसर विनोद कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजीव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए गए, साथ ही सेमिनार के विषय पर पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार संयुक्त रूप से डॉ. अमरीश मिश्रा, वरुण शेखर सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति का पुरस्कार श्वेता मिश्रा को दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।