Inauguration of Advanced Music Lab at Kaushambi Presidency School केपीएस भरवारी में नए म्यूजिक लैब का हुआ उद्घाटन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsInauguration of Advanced Music Lab at Kaushambi Presidency School

केपीएस भरवारी में नए म्यूजिक लैब का हुआ उद्घाटन

Kausambi News - कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में नए सत्र के पहले दिन, एक अत्याधुनिक म्यूजिक लैब का उद्घाटन किया गया। चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि संगीत शिक्षा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 2 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
केपीएस भरवारी में नए म्यूजिक लैब का हुआ उद्घाटन

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में नए सत्र के प्रथम दिन बुधवार को एक अत्याधुनिक म्यूजिक लैब का उद्घाटन चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ उनकी रुचियों और प्रतिभाओं को निखारने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। संगीत शिक्षा उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाएगी और उन्हें एक नई दिशा प्रदान करेगी।

विद्यालय की डायरेक्टर सीमा पवार ने अपने संदेश में कहा संगीत एक ऐसी विधा है जो न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह आत्मा की शुद्धि और मानसिक शांति का भी माध्यम है। इस म्यूजिक लैब के माध्यम से हम विद्यार्थियों को न केवल संगीत सिखाएंगे बल्कि उनके भीतर आत्म अनुशासन, धैर्य और एकाग्रता जैसे गुणों का विकास भी करेंगे। उद्घाटन के दौरान म्यूजिक टीचर दिव्यांशु सोनी, दीपक खरवार, शशांक श्रीवास्तव, वीर प्रताप सिंह, विकास पांडेय, संस्कृति त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।