Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीFree Ration Distribution Under National Food Security Act for August 2024 Commences

21 अगस्त तक नि:शुल्क राशन का उठान करें कार्ड धारक

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगस्त 2024 का नि:शुल्क राशन सात अगस्त से वितरित हो रहा है। 21 अगस्त तक वितरण होगा। जिले में 73 प्रतिशत राशन वितरित किया जा चुका है। विभिन्न ब्लॉकों में राशन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 16 Aug 2024 04:15 PM
share Share

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अगस्त 2024 का नि:शुल्क राशन सात अगस्त से वितरित हो रहा है। 21 अगस्त तक राशन का वितरण होगा। उपभोक्ता अपने-अपने कोटे की दुकान से राशन का उठान कर लें। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में 587 उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण कार्डधारकों को कराया जा रहा है। 15 अगस्त तक जिले में 300140 कार्डों के सापेक्ष 219375 कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जा चुका है। समस्त राशन कार्डों के सापेक्ष 73 प्रतिशत वितरण कराया जा चुका है। डीएसओ ने बताया कि विकास खंड मंझनपुर में 27644 कार्डों पर, ब्लॉक सरसवां में-23372, ब्लॉक कौशाम्बी में 23610, ब्लॉक चायल में 12305, ब्लॉक नेवादा में 26628, ब्लॉक मूरतगंज में 27430, सिराथू ब्लॉक में 36898, कड़ा ब्लॉक में 27276 एवं नगर क्षेत्रों में 14212 कार्डों पर राशन का वितरण कराया जा चुका है। इसमें गेहूं 21579.22 क्विंटल, चावल 31449.00 क्विंटल एवं बाजरा 919.83 क्विंटल का वितरण कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें