बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, एल्डर्स कमेटी का हुआ गठन
Kausambi News - चायल बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा में वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया गया और 2025 के खर्चों का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर मनोनीत किया गया। एल्डर्स कमेटी के नए चेयरमैन का चयन किया गया। वार्षिक आमदनी एक...

चायल बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के दौरान शुक्रवार को वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और वर्ष 2025 के खर्चों का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर को मनोनीत किया गया। वहीं, सर्वसम्मति से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन का चयन किया गया। एल्डर्स कमेटी जल्द ही बैठक कर चुनाव की घोषणा करेगी। चायल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को बार सभागार में आमसभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। इसके बाद एल्डर्स कमेटी का चयन किया गया। उमाकांत मिश्र को अध्यक्ष और सदस्य के तौर पर कमल नारायण पांडेय, अमरनाथ सिंह, मनोज कुमार साहू और रिजवान अहमद को मनोनीत किया गया।
वहीं, वार्षिक आय-व्यय का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया। इससे पूर्व महामंत्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि बार की वार्षिक आमदनी करीब एक लाख रुपये और खर्च के बाद लगभग दो लाख रुपया अभी भी बचत के रूप में मौजूद हैं। एल्डर्स कमेटी जल्द ही चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगी और चुनाव अधिकारी व सहायक चुनाव अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी। इस मौके पर त्रिभुवन सिंह यादव, दस्सू सिंह, कुंवर श्याम, मो.आमिर, अजीत सिंह, मोहर सिंह, रामनरेश पटेल और बालकरन आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।