Allegations of Illegal Sand Mining in Yamuna Victim Seeks Justice from DM बालू पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन परिवहन कराये जाने का आरोप, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsAllegations of Illegal Sand Mining in Yamuna Victim Seeks Justice from DM

बालू पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन परिवहन कराये जाने का आरोप

Kausambi News - कटैया के सूबेदार खां ने यमुना में बालू खनन के पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन बालू परिवहन कराने का आरोप लगाया है। न्यायालय ने चार मार्च को आदेश जारी किया था कि भूमिधरी से परिवहन न किया जाए, लेकिन प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 2 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बालू पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन परिवहन कराये जाने का आरोप

मंझनपुर, संवाददाता। चायल तहसील क्षेत्र के कटैया निवासी एक व्यक्ति ने यमुना में बालू खनन का पट्टा ले रखे पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन बालू परिवहन कराने का आरोप डीएम से लगाया है। पीड़ित ने मामले में न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग डीएम से की है।

कटैया निवासी सूबेदार खां पुत्र साहेबदार खां ने आरोप लगाया कि उसके गांव स्थित यमुना में बालू निकासी का पट्टा चायल खास निवासी मो. अरसद सिद्दीकी पुत्र मो. अख्तर सिद्दीकी ने ले रखा है। आरोप है कि पट्टेधारक द्वारा पीड़ित की भूमिधरी से जबरन बालू का परिवहन ट्रैक्टर व डंपर से कराया जा रहा है। मामले में पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा तो चार मार्च को न्यायालय द्वारा भूमिधरी से परिवहन न कराए जाने का आदेश जारी किया गया। बावजूद इसके सरायअकिल पुलिस व चायल तहसील प्रशासन कुछ नहीं कर रहे हैं। बुधवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से करते हुए भूमिधरी से परिवहन रुकवाने की मांग की है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।