बालू पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन परिवहन कराये जाने का आरोप
Kausambi News - कटैया के सूबेदार खां ने यमुना में बालू खनन के पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन बालू परिवहन कराने का आरोप लगाया है। न्यायालय ने चार मार्च को आदेश जारी किया था कि भूमिधरी से परिवहन न किया जाए, लेकिन प्रशासन...

मंझनपुर, संवाददाता। चायल तहसील क्षेत्र के कटैया निवासी एक व्यक्ति ने यमुना में बालू खनन का पट्टा ले रखे पट्टेधारक पर भूमिधरी से जबरन बालू परिवहन कराने का आरोप डीएम से लगाया है। पीड़ित ने मामले में न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग डीएम से की है।
कटैया निवासी सूबेदार खां पुत्र साहेबदार खां ने आरोप लगाया कि उसके गांव स्थित यमुना में बालू निकासी का पट्टा चायल खास निवासी मो. अरसद सिद्दीकी पुत्र मो. अख्तर सिद्दीकी ने ले रखा है। आरोप है कि पट्टेधारक द्वारा पीड़ित की भूमिधरी से जबरन बालू का परिवहन ट्रैक्टर व डंपर से कराया जा रहा है। मामले में पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा तो चार मार्च को न्यायालय द्वारा भूमिधरी से परिवहन न कराए जाने का आदेश जारी किया गया। बावजूद इसके सरायअकिल पुलिस व चायल तहसील प्रशासन कुछ नहीं कर रहे हैं। बुधवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी से करते हुए भूमिधरी से परिवहन रुकवाने की मांग की है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।