Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Karhal by election BJP candidate Anujesh attacks Akhilesh Yadav after Shivpal targets Dimple

यादव परिवार के दामाद अनुजेश का शिवपाल के बाद अखिलेश यादव पर हमला, डिंपल को लेकर साधा निशाना

करहल से भाजपा प्रत्याशी और यादव परिवार के दामाद अनुजेश यादव ने गुरुवार को डिंपल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर हमला किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 31 Oct 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी की करहल सीट पर हो रहा उपचुनाव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव और मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश के बीच होने से बेहद रोचक हो गया है। शिवपाल यादव, अखिलेश यादव से लेकर सांसद धर्मेंद्र यादव तक अनुजेश पर लगातार हमले कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि अनुजेश को अब अपना रिश्तेदार तक मानने को मुलायम सिंह यादव का परिवार तैयार नहीं है। धर्मेंद्र यादव ने तो मीडिया को चिट्ठी लिखकर अनुजेश को अपना रिश्तेदार न बताने की नसीहत ही दे चुके हैं। यादव परिवार की तरफ से हो रहे व्यक्तिगत हमले का जवाब भी अब अनुजेश देने लगे हैं।

गौरतलब है कि अनुजेश यादव मुलायम सिंह यादव की भतीजी और धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव के पति हैं। अनुजेश ने गुरुवार को डिंपल यादव को लेकर अखिलेश यादव पर हमला किया। कहा कि अखिलेश उन्हें हराने और फिर चुनाव न लड़ने की बात कह रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी डिंपल यादव भी दो बार चुनाव हार चुकी हैं। फिरोजाबाद में उनकी बुरी हार हुई थी। अनुजेश ने पूछा, क्या डिंपल यादव ने चुनाव लड़ना छोड़ दिया है। अनुजेश इससे पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पर भी बड़ा हमला कर चुके हैं।

करहल उप चुनाव में भाजपा ने जब से सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है उन पर यादव परिवार की तरफ से हमले हो रहे हैं। अनुजेश ने कहा कि करहल की पूरी जनता उनका चुनाव लड़ रही है। हार जीत का फैसला तो जनता को ही करना है। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने से सैफई के सब लोग बौखला गए हैं। उनका परिवार 1952 से राजनीति में है और चुनाव लड़ रहा है। वह सिर्फ यादवों के नेता नहीं है। बल्कि हर वर्ग ने उन्हें अपना समय समय पर नेता चुना है।

कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह भी उनके प्रचार में लगे हुए हैं। इस बार करहल में भाजपा की जीत होगी। सपा को उसके कारनामों के कारण हार मिलेगी। अनुजेश इससे पहले सपा में न लिए जाने के बयान पर शिवपाल सिंह को सपा में हुए अपमान की याद दिलाकर करारा हमला कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें