Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTragic Accident 9-Year-Old Girl Drowns in Overflowing Drain in Galaupur Village

नाले में गिरी 9 साल की बच्ची की मौत

डेरापुर के गलुआपुर गांव में एक नौ साल की बच्ची ज्योती कूड़ा फेंकते समय उफनाए नाले में गिर गई। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन सीएचसी डेरापुर में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 04:46 PM
share Share

डेरापुर। थाना क्षेत्र के गलुआपुर गांव की रहने वाली नौ साल की एक बच्ची कूडा फेंकते समय उफनाए नाले में जा गिरी। जानकारी पर पहुंचे परिजन लोगों की मदद से उसको नाले से निकालने के बाद सीएचसी डेरापुर ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया।

गलुआपुर गांव के रहने वाले प्रताप सिंह की नौ साल की पुत्री ज्योती बुधवार दोपहर बाद कूडा फेंकने के लिए जिगनिश व गलुआपुर के बीच नाले के पास गई थी। वहां अचानक फिसकर वह नाले में जा गिरी। जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से उसको नाले से बाहर निकलवाया। इसके बाद परिजन उसके जीवित होने की संभावना पर सीएचसी डेरापुर ले गए। वहां मौजूद डॉ. पवन गुप्ता ने जांच के बाद उसको मृत घेाषित कर दिया। इस पर बच्ची का शव लेकर परिजन वापस गांव आए तो कोहराम मच गया। बेटी की मौत से उसकी मां सुलेखा बदहवास हो गईं। जबकि बहन मोहिनी व भाइयों मोहन तथा शनि का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर दस्तमपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र मौके पर पहुंचे तथा पूछताछ करने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। उन्होने बताया कि अचानक नाले में गिरकर डूबने से बच्ची की मौत होने की बात प्राथमिक छानबीन में सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें