पनकी में कूड़े का पहाड़ खत्म होगा
Kanpur News - कानपुर में पनकी के पास 20 एकड़ जमीन पर 15 वर्षों से जमा कूड़े का ढेर जल्द खत्म होगा। स्टेट मिशन की टीम निदेशक अनुज झा की अगुवाई में दौरा करेगी। आईआईटी कानपुर ने ड्रोन से रिपोर्ट तैयार की है और कूड़े...
स्टेट मिशन की टीम जल्द करेगी दौरा लीगेसी वेस्ट के निस्तारण पर फिर लगेगी मुहर
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पनकी के पास 20 एकड़ जमीन पर 15 वर्षों से लगा कूड़े का ढेर अब खत्म होगा। स्टेट मिशन की टीम निदेशक अनुज झा की अगुवाई में जल्द ही दौरा करेगी। फिर लीगेसी वेस्ट को निस्तारित करने के लिए फाइनल मुहर लग सकती है।
नगर निगम अफसरों का कहना है कि आईआईटी कानपुर ने ड्रोन के जरिए रिपोर्ट तैयार की है। कूड़े के निस्तारण के लिए 48.43 करोड़ रुपए का इस्टीमेट बना शासन को भेजा गया है। मुहर लगने के बाद कंपनी की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। पिछले साल अक्तूबर में नगर आयुक्त ने शासन को पत्र लिखकर बताया था कि नगर निगम कानपुर के सीमान्तर्गत सॉलिड वेस्ट प्लान्ट पनकी में है। जहां पूर्व से पड़े पुराने कूड़े के निस्तारण के लिये आरएफपी के माध्यम से सितंबर 2021 को ई-निविदा आमंत्रित की गई थी। 380 रुपये प्रति घन मीटर की दर पर कुल 1748937.95 घन मीटर कूड़े का निस्तारण कार्य शुरू किया गया। जिसका व्यय नगर निगम ने अपने स्रोतों से वहन किया जाना था। लेकिन कुल 459274.180 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण में 21 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यय हुआ। नोडल अधिकारी दिवाकर भास्कर ने बताया कि बजट न होने से आगे पूरा कार्य नहीं हो पाया। वर्तमान में लगभग 12 लाख 74 हजार 878 घन मीटर लिगेसी वेस्ट का निस्तारण कराया जाना शेष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।