शिवराज सिंह चौहान बने रामलीला समिति के अध्यक्ष
सरवनखेड़ा में गजनेर राम लीला ग्राउंड में आयोजित बैठक में शिवराज सिंह चौहान को सर्वसम्मति से दूसरी बार रामलीला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में गणेश पूजन के साथ राम लीला कार्यक्रम की शुरुआत की योजना...
सरवनखेड़ा। गजनेर राम लीला ग्राउंड में रविवार को आयोजित रामलीला कमेटी की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को दूसरी बार अध्यक्ष सर्व सम्मत से चुना गया। रामलीला कमेटी के सरंक्षक राकेश सिंह की अध्यक्षता में अध्यक्ष पद के लिए रामलीला ग्राउंड में बैठक आयोजित की गई। कमेटी के सदस्य शिवशंकर ने अध्यक्ष पद के लिए शिवराज सिंह चौहान के नाम का प्रस्ताव किया। बैठक में मौजूद सभी लोगो ने इसका समर्थन किया। इस प्रकार चौहान को दूसरी बार अध्यक्ष के लिए सर्व सम्मत से चुन लिया गया। अध्यक्ष ने बताया की इस वर्ष भी 7 अक्टूबर को गणेश पूजन के साथ राम लीला कार्यक्रम की शुरुआत होगी। बैठक में राजेश सिंह चौहान,दीपू परिहार,पवन मिश्रा, पारुल परिहार, राम कुमार गुप्ता, पारुल द्विवेदी, भीम सिंह, टिंकू परिहार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।