Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSeva Pakwada Health Camps Tree Planting and Cleanliness Drives Planned in Kanpur Dehat

2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता लगातार चलायें अभियान

कानपुर देहात में सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य शिविर, पौधरोपण और स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। जिला प्रभारी अशोक सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 04:44 PM
share Share

कानपुर देहात। सेवा पखवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर पौधरोपण तथा स्वच्छता का आयोजन होगा। इसके लिये कार्यकर्ता व्यापक अभियान चलायें। बात भाजपा के जिला प्रभारी अशोक सिंह राजपूत ने सेवा पखवारे की कार्ययोजना कार्यकर्ताओं को समझाई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवारे को लेकर पार्टी कार्यालय मंे आयोजित बैठक में जिला प्रभारी ने कहा कि 17 सितंवर मोदी जी के जन्मदिन पर जिला अस्पताल मे रक्तदान शिविर अकबरपुर नगर पंचायत मे स्वच्छता अभियान तथा एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण का शुभारंभ प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया है। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए 18 से 24 सितंबर के बीच जिले के प्रत्येक मंडल के एक स्कूल तथा एक अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिला प्रभारी ने कहाकि 23 सितंबर अंत्योयदय के प्रणेता डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रत्येक विधानसभा मे 60 साल से अधिक उम्र वाली महिलाओ के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़े मे विभिन्न अभियान के समानांतर नगरीय वार्ड से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर एक पेड़ मा के नाम से पौधरोपण किया जायेगा। दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी प्रतिमाओं के माल्यार्पण कर खादी भंडार की दुकानों से उपलब्ध सामग्री खरीदी जायेगी।

बैठक मे उपस्थित सेवा पखवाड़े के अभियान के संयोजक रामजी मिश्र ने अभियान की जिला टोली को पूरे पखवाडे में चलने वाले कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिनिधि तथा संगठन के पदाधिकारियों की सहभागिता के लिए उपयोगी सुझाव दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ल ने एक सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाली सदस्यताअभियान की समीक्षा की । जिलाध्यक्ष ने जिला ,विधान सभा ,तथा मंडलो के निर्धारित लक्ष्य के साथ बूथ का 200 के लक्ष्य को समय रहते पूर्ण करने का संकल्प लिया। बैठक मे प्रमुख रुप से ब्रजेन्द्र सिंह, विद्यासागर त्रिपाठी, नीरज पांडेय, राहुल निषाद, शिवविलास मिश्र, पंकज सचान, विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें