Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSBI Manager Files Case Against Woman for Fraudulent Loan of 9 Lakh

फर्जी तरीके से लिए लोन, ब्रांच मैनेजर ने कराई रिपोर्ट

एसबीआई की पांडुनगर ब्रांच के मैनेजर ने महिला रीना मीना पर 9 लाख रुपये का लोन लेने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोन लिया और खाते का संचालन बंद कर दिया। बैंक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 11 Sep 2024 11:24 AM
share Share

एसबीआई की पांडुनगर ब्रांच के मैनेजर ने महिला पर कूटरचित दस्तावेजों के सहारे 9 लाख रुपये लोन लेने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्रांच मैनेजर देवेश शर्मा के अनुसार फजलगंज रेलवे कालोनी आरके नगर निवासी महिला रीना मीना ने सात जुलाई 2021 को 9,18,100 रुपये का एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन लिया था। आरोप है कि लोन प्राप्त होने के बाद महिला ने खाता का संचालन बंद कर दिया। खाते की जांच करने पर पता चला कि बैंक में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से लोन लिया गया था। जानकारी होने पर उन्होंने मामले की शिकायत काकादेव थाने में की थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें