नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में पीएसआईटी की मदद करेगा आईआईटी
Kanpur News - नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में पीएसआईटी की मदद करेगा आईआईटी नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में पीएसआईटी की मदद करेगा आईआईटी
कानपुर। नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में अब पीएसआईटी (प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) की मदद आईआईटी कानपुर करेगा। इसको लेकर पीएसआईटी ने फर्स्ट (फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड रिसर्च इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी), आईआईटी कानपुर के साथ एमओयू साइन किया। है। समझौते पर आईआईटी के एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) के प्रोफेसर इन चार्ज प्रो. दीपू फिलिप और पीएसआईटी के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला ने हस्ताक्षर किया। प्रो. दीपू फिलिप ने कहा कि पीएसआईटी के साथ मिलकर हम एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में काम करेंगे। पीएसआईटी के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला ने कहा कि पीएसआईटी कानपुर नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस साझेदारी में कई महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया है। इसमें स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन गतिविधियों का प्रचार और पीएसआईटी स्टार्टअप इंक्यूबेशन फाउंडेशन व फर्स्ट के मेंटर नेटवर्क का उपयोग करके स्टार्टअप्स के व्यावसायिक विकास में मदद मिलेगी। पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने इस समझौते को संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। इससे नवाचार, उद्यमशीलता और शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। पीएसआईटी के वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह ने कहा कि आईआईटी की मेंटर की देखरेख में स्टार्टअप्स अत्याधुनिक होंगे। संस्थान के मेधावियों को आईआईटी की मदद से वैश्विक प्लेटफॉर्म मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।