Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरLawyer Accused of Land Fraud and Threats Against Widow in Kalyanpur

धोखाधड़ी कर कब्जा करने वाले वकील पर रिपोर्ट

कल्याणपुर में एक विधवा महिला ने एक वकील पर अपनी जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वकील ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसकी जमीन का अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Sep 2024 06:12 PM
share Share

कल्याणपुर। संवाददाता सीटीएस बस्ती में रहने वाली एक महिला की जमीन पर धोखाधड़ी कर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में कल्याणपुर पुलिस ने एक वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सीटीएस बस्ती में रहने वाली एक विधवा महिला का आरोप है कि उनकी जमीन पर इलाके के वकील ने जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया। वकील ने कूट रचित दस्तावेज, इकरारनामा और अन्य कागजात तैयार कर बाकी की जमीन भी बेच डाली। गत 9 मार्च 2024 को वकील ने विधवा के रिश्तेदार लाले को बुद्ध पार्क के पास स्थित नर्सरी में बुलाया। जहां वकील ने लाले के जीजा मुरारी को धमकी देते हुए विधवा की पैरवी न करने की बात कही। इसी दौरान मौके पर पहुंची विधवा ने जब विरोध किया तो वकील ने उसे फर्जी कागजात के जरिए जमीन बेचने की बात कही। रिश्तेदारों के बचाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चला गया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें