Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO to Implement New Online System Distributing Laptops to 92 Engineers

अब लैपटॉप पर करना होगा केस्को जेई को काम

केस्को जल्द ही 20 डिवीजनों की व्यवस्था को खत्म कर नया ऑनलाइन मॉडल लागू करने जा रहा है। नवंबर से मैनुअल काम समाप्त होंगे, और इंजीनियरों को लैपटॉप प्रदान किए गए हैं। सांसद रमेश अवस्थी ने लैपटॉप वितरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 4 Sep 2024 12:10 PM
share Share

केस्को में जल्द बदलने वाली इलाकेवार 20 डिवीजनों की व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी है। नया मॉडल नवंबर में लागू होने वाला है। ऐसे में मैनुअल काम खत्म होंगे। जेई को अपने उच्चाधिकारियों को इंडेंट (किसी भी पत्राचार के लिए होने वाला दस्तावेज) भेजने से लेकर अन्य सभी काम ऑनलाइन करने होंगे। इसलिए केस्को के 92 अवर अभियंताओं को मंगलवार को केस्को मुख्यालय में सांसद रमेश अवस्थी के हाथों 63.68 लाख रुपये के लैपटॉप दिलाए गए। केस्को एमडी की मौजूदगी में लैपटॉप वितरण में अवर अभियंताओं से कहा गया कि वह जल्द ही ट्रेनिंग के लिए तैयार रहें। केस्को में ईआरपी और एमबी का काम ऑनलाइन होगा। बदली व्यवस्था में जेई अब उपकरणों की मांग से लेकर किसी काम को कराने के लिए आंकलन रिपोर्ट कागज पर बनाकर उच्चाधिकारियों से साइन कराने के बजाय ईआरपी के सैप सॉफ्टवेयर पर भरी जाएगी। डाक के माध्यम से फाइल लाने ले जाने और इंट्री कराने के बजाय ई आफिस के तहत ऑनलाइन होगी। बिल संबंधी सभी काम जेई ऑनलाइन करेंगे। अभी एसडीओ और एक्सईएन स्तर के अभियंताओं को लैपटॉप दिए जाते थे। सांसद रमेश अवस्थी ने केस्को में खरीदी गईं चार हाइड्रोलिक लिफ्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें