Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKESCO Team Uncovers Electricity Theft in Kanpur Four Cases Registered

केस्को के पैनल से जोड़कर ई-रिक्शा स्टैंड चलते मिला

कानपुर में केस्को के प्रर्वतन दल ने चार स्थानों पर बिजली चोरी का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान बगाही में ई-रिक्शा स्टैंड के लिए अवैध कनेक्शन और अन्य स्थानों पर कटिया लगाकर बिजली चोरी की गई। चारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Sep 2024 08:28 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केस्को के प्रर्वतन दल प्रथम ने गुरुवार को छापेमारी करके चार जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी है। चारों मामलों में एंटी पावर थेफ्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बगाही में केस्को के पैनल में कटिया लगाकर ई-रिक्शा स्टैंड की बिजली चलते मिली है। केस्को के प्रर्वतन दल प्रथम की टीम ने सबसे पहले बगाही निवासी किरन पाल के परिसर में छापेमारी की। मीटर की इनकमिंग और आउटगोइंग केबिल कटी पाई गई। केस्को के सी पैनल बाक्स से सीधे कटिया लगाकर ई-रिक्शा स्टैंड अवैध रूप से चलता पाया गया। सात किलोवाट की कामर्शियल बिजली का उपयोग हो रहा था। मीटर सिर्फ चार किलोवाट का था। बाबूपुरवा में मोहम्मद जुनैद केस्को की एलटी लाइन सी पैनल से आ रही सर्विस केबिल में कटिया केबिल जोड़कर अवैध रूप से बिजली चलाई जा रही थी। बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद रियाज सी पैनल से डायरेक्ट कटिया केबिल जोड़कर बिजली चला रहे थे। बाबूपुरवा निवासी इम्तियाज एलटी लाइन से आ रही सर्विस केबिल में कटिया डालकर छह किलोवॉट का लोड चला रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें