पनकी महंत ने 400 बजरंगियों के साथ पुंछ में फहराया झंडा
कानपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के महंत जितेन्द्र दास शास्त्री के नेतृत्व में 21 जिलों के बजरंग दल के 400 कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पूंछ जिले में तिरंगा फहराया और हनुमान चालीसा का पाठ किया।...
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास शास्त्री के नेतृत्व में कानपुर प्रांत के 21 जिलों के बजरंग दल के 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में जिला पूंछ में भारत माता के पूजन-भजन के साथ तिरंगा फहराया। हनुमान चालीसा का पाठ किया। पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर जितेन्द्र दास शास्त्री ने यात्रा से लौटने के बाद कहा कि जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला स्थित बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के अभिषेक के बाद तीनों तरफ से मात्र एक से डेढ़ किमी पाकिस्तानी सीमा से घिरा जम्मू कश्मीर सर्वाधिक आतंकवाद प्रभावित है। यहीं सदस्यों ने तिरंगा फहराया।यात्रा में प्रमुख रूप से विहिप प्रांत संस्कार प्रमुख विवेक, जिलाध्यक्ष विजय शंकर मिश्र, बजरंग दल विभाग सह संयोजक दिलीप बजरंगी, जिला संयोजक आकाश यादव समेत लगभग चार सौ बजरंगियों के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।