पुरानी पेंशन बहाली के लिए उठाई मांग
Kanpur News - पुरानी पेंशन बहाली के लिए उठाई मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए उठाई मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए उठाई मांग
कानपुर। पेंशनर फोरम का 16वां स्थापना दिवस रविवार को केंद्रीय पेंशनर कल्याण समिति के तत्वावधान में गोविद नगर सी ब्लॉक स्थित चित्रगुप्त धर्मशाला में हुआ। पहले सत्र में सीजीएचएस के तत्वावधान में पौधरोपण हुआ। फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने पूरे वर्ष के कामकाज का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसमें पुरानी पेंशन योजना की बहाली समेत 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित भेजा गया। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना बहाली समेत वरिष्ठ नागरिकों को पहले की तरह किराये में छूट बहाल करने, दिल्ली में रेलवे कोऑपरेटिव की भर्ती में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने, 18 महीने का फ्रीज किया गया डीए एरियर को जारी करने, आठवां वेतन आयोग गठित करने जैसी मांगें उठाई गईं। राज्य कर्मचारियों के पेंशनरों की समस्याओं जैसे दीनदयाल कार्ड, चिकित्सा भुगतान में देरी, पराग डेयरी के कर्मचारियों का भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों का प्रस्ताव पास किया गया। फोरम के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने परिषदीय विद्यालय में मूलभूत सुधार करने और मुहल्ला क्लीनिक की सुविधा शुरू करने के लिए अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया। इस दौरान श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेश अवस्थी, अंजनी निगम, शैलेश अवस्थी, राजेश द्विवेदी, महेश शर्मा समेत 20 लोगों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जेके पांडेय, डीके शुक्ला, जियालाल, भानु निगम, केके श्रीवास्तव, सतीश सिंह, डॉ.समिता श्रीवास्तव, डॉ.अशोक कुमार, सत्य नारायण, आरके कटियार, आरपी वर्मा, सुभाष चंद्र भाटिया, उमेश शुक्ला, साहबदीन यादव, डॉ.सौरभ तिवारी, वाईपी पांडेय, अशोक कुमार बजरंगी, गयाप्रसाद, उमेश कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।