Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरKanpur KESCO MD Suspends JE for Misconduct and Threatening Consumer

शिकायत चाहे जहां करो, आओगे मेरे पास ही...जेई निलंबित

कानपुर के केस्को सबस्टेशन के जेई राजकिशोर को उपभोक्ता को धमकी देने और दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया। जेई ने उपभोक्ता को खंभा शिफ्ट कराने के लिए दौड़ाया और खर्च बढ़ा दिया। एमडी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 08:00 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शिकायत चाहे जहां करो..आओगे मेरे पास ही...उपभोक्ता को यह धमकी देने वाले विकास नगर के केस्को सबस्टेशन के जेई राजकिशोर को केस्को एमडी ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए। आरोपित जेई घर के सामने लगे बिजली के खंभे को शिफ्ट कराने के लिए उपभोक्ता को एक महीने से दौड़ा रहा था। शिकायत के बाद भी दुर्व्यवहार कर रहा था।

विकास नगर के एक उपभोक्ता घर के सामने लगा खंभा स्थानांतरित कराना चाहते थे। उन्होंने आवेदन दिया तो जेई ने 21 हजार रुपये खर्च का इस्टीमेट बना दिया। इसके बाद वह उन्हें दौड़ाता रहा। परेशान होकर उपभोक्ता केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो एक्सईएन विकास नगर को जांच कराने को कहा गया। तब जेई ने उपभोक्ता को खर्च बढ़ाकर 38 हजार कर दिया। कहा कि इस्टीमेट पहले गलत बन गया था। जेई ने उपभोक्ता से यह भी कहा कि शिकायत चाहे जहां करो, आओगे मेरे पास ही। काम जेई ही कराता है। यह बात भी एमडी को उपभोक्ता ने बताई। एक्सईएन की रिपोर्ट पर जेई को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभगीय जांच शुरू करा दी गई है। एमडी ने बताया कि उपभोक्ता सर्वोपरि है। उसके साथ दुर्व्यवहार कतई बर्दाशत नहीं किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें