19 अक्तूबर को चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में होगा एयरशो
भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ पर 19 अक्तूबर को चकेरी वायु सेना स्टेशन पर एयर शो होगा। एयरफोर्स की सारंग टीम, जो 2003 में बनी, दुनिया की एकमात्र पांच-हेलीकॉप्टर की सैन्य प्रदर्शन टीम है। आम जनता को...
भारतीय वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर एयरफोर्स की ''सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम'' 19 अक्तूबर को चकेरी वायु सेना स्टेशन पर एयर शो करेगी। इस एयर शो को देखने के लिए आम जनता को भी आमंत्रित किया गया है। चकेरी एयरफोर्स स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर एमके प्रवीण के साथ एयर फोर्स के अफसर भी मौजूद रहेंगे। एयरफोर्स की सारंग टीम 2003 में बनी और यह फोर्स के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर काम करती है। यह दुनिया में एकमात्र पांच-हेलीकॉप्टर की सैन्य प्रदर्शन टीम है। यह टीम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में बने ''ध्रुव'' हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन करती है। भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 386 से अधिक स्थानों पर 1,200 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।