Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur to Provide Cyber Security Training to Defense Ministry

रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय को साइबर सुरक्षा देगा आईआईटी

Kanpur News - -महानिदेशालय के एडीजी और लेफ्टिनेंट कर्नल ने देखी सी3आई हब लैब -साइबर सुरक्षा के विकसित

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ अब रक्षा मंत्रालय के पुनर्वास महानिदेशालय को साइबर सुरक्षा प्रदान करेगा। संस्थान के विशेषज्ञ साइबर सुरक्षा के टूल व तकनीक से मदद करने के साथ ही साइबर सुरक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसको लेकर जल्द ही समझौता हो सकता है। महानिदेशालय के एडीजी (डीआरजेड सेंट्रल) ब्रिग बिक्रम हीरू और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत मिश्रा ने आईआईटी का भ्रमण कर साइबर सुरक्षा से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और नवाचार को समझा। सैन्य अफसरों ने आईआईटी के विशेषज्ञों के साथ साइबर सुरक्षा से जुड़े कोर्स को लेकर फीस, करीकुलम समेत अन्य मुद्दों पर मंथन किया। आईआईटी में स्थापित सी3आई हब में साइबर सुरक्षा को लेकर रिसर्च और नवाचार चल रहा है। संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ विभिन्न स्टार्टअप्स की टीम साइबर सुरक्षा से जुड़े टूल व तकनीक विकसित कर रहे हैं। एडीजी और लेफ्टिनेंट कर्नल ने आईआईटी में स्थापित सी3आई हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. संदीप कुमार शुक्ला से भी मुलाकात की। उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़े शार्ट टर्म कोर्स और ई-मास्टर्स डिग्री को लेकर जानकारी प्राप्त की। सैन्य अफसरों ने हब में स्थापित हनीपॉट का भी निरीक्षण किया। जहां, आईआईटी के विशेषज्ञों की टीम साइबर हैकर पर नजर रखती है। सैन्य अफसरों ने विदेशों से हो रहे साइबर अटैक को बारीकी से समझा। संस्थान के सी3आई हब की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी भी साझा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें