Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIIT Kanpur to Host Startup Masterclass Promoting Innovation in Deep-Tech Products

स्टार्टअप मास्टर क्लास में उद्यमियों को प्रशिक्षित करेगा आईआईटी

आईआईटी कानपुर 23 नवंबर को दिल्ली में स्टार्टअप मास्टर क्लास आयोजित करेगा, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत और अन्य विशेषज्ञ युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 21 Nov 2024 06:55 PM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। देश में नवाचार बढ़ाने के लिए आईआईटी कानपुर अब उद्यमियों को स्टार्टअप मास्टर क्लास में प्रशिक्षित करेगा। यह आयोजन आईआईटी एलुमिनाई एसोसिएशन, दिल्ली चैप्टर और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 23 नवंबर को होगा। इस क्लास का उद्देश्य देश में नवाचार को प्रोत्साहित करने और विश्वस्तरीय डीप-टेक उत्पादों के विकास को बढ़ावा देना है। आईआईटी एलुमिनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित स्टार्टअप मास्टर क्लास में नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, इंडियन एंजल नेटवर्क की सह-संस्थापक पद्मजा रूपारेला और डीएसटी के सचिव प्रो. अभय करंदीकर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे। कार्यक्रम में 500 से अधिक स्टार्टअप के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्वांटम टेक्नोलॉजी और साइबर-फिजिकल सिस्टम को बताया जाएगा। कार्यक्रम में क्वांटम अनुसंधान, रोबोटिक्स, एआई, स्थिरता और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें