Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIIT Kanpur Startups to Get Boost from Canara Bank Collaboration

आईआईटी के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देगा केनरा बैंक

आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप्स को अब केनरा बैंक बढ़ावा देगा। आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर और केनरा बैंक के बीच समझौता हुआ है। स्टार्टअप्स को उद्यमियों का समर्थन, अनुभव व वित्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 9 Aug 2024 07:28 AM
share Share

कानपुर। आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप्स को अब केनरा बैंक बढ़ावा देगा। इसको लेकर आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) और केनरा बैंक के बीच एक समझौता हुआ है। जिसके तहत स्टार्टअप्स को उद्यमियों का समर्थ, अनुभव व वित्त की मदद मिल सकेगी। साथ ही, संस्थान की शैक्षणिक विशेषज्ञता को उद्योग संसाधनों से जोड़ा जा सकेगा। आईआईटी में हुए समझौते पर एसआईआईसी की ओर से प्रो. अंकुश शर्मा और केनरा बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। समझौते के अवसर पर आईआईटी व केनरा बैंक के पीयूष मिश्रा, अचला सक्सेना, अमोघ तिवारी, प्रभात राजवंशी, अजीत झा, रजनीश गुप्ता भी उपस्थित रहे। प्रो. अंकुश शर्मा ने कहा कि यह साझेदारी शिक्षा और उद्योग की ताकत को एक मंच पर लाएगी, जिससे स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए एक शक्तिशाली तालमेल बनेगा। नवाचार और उद्यमिता के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा। स्टार्टअप्स को उद्यमियों का एक बड़ा नेटवर्क मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें