8 दिन में मिली 963 को लाखों के पैकेज पर नौकरी
Kanpur News - आईआईटी कानपुर के पहले चरण के प्लेसमेंट ड्राइव में आठ दिनों में 963 छात्रों को लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी मिली है। इनमें से 22 छात्रों को विदेश में मल्टीनेशनल कंपनियों में जॉब मिली है। इस बार कई...
आईआईटी कानपुर में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण के आठ दिन में 963 छात्र-छात्राओं को लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरियां मिल गई हैं। जिसमें 22 छात्र-छात्राओं को विदेश में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिली है। हर साल की तरह कंप्यूटर साइंस की मेधाओं को ही सर्वोच्च पैकेज पर जॉब मिली है। संस्थान में ऑफलाइन और ऑनलाइन कंपनियों ने साक्षात्कार के आधार पर 1036 जॉब ऑफर दिए। पिछले वर्ष पहले चरण के प्लेसमेंट में कुल 963 जॉब ऑफर हुए थे, जिसमें 913 छात्र-छात्राओं ने नौकरी के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। संस्थान में 15 दिसंबर तक चलने वाले प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, क्वालकॉम, फेडएक्स, मीशो, बीपीसीएल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डाटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, माइक्रोन और रिलायंस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां आई हैं। पिछली बार संस्थान के प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में छात्रों को औसत पैकेज 26.27 लाख रुपये मिला था। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि प्लेसमेंट ऑफिस की ओर से किए गए निरंतर प्रयास की मदद से यह ग्राफ बढ़ा है। बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले हैं। स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस के चेयरमैन प्रो. राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा कंपनियों को पसंद आ रही है। वे उन्हें आकर्षक पैकेज पर जॉब ऑफर कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।