Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIIT Kanpur Offers Free 45-Day Crash Course for JEE Main Preparation

निःशुल्क क्रैश कोर्स से जेईई मेंस की तैयारी कराएगा आईआईटी

निःशुल्क क्रैश कोर्स से जेईई मेंस की तैयारी कराएगा आईआईटी निःशुल्क क्रैश कोर्स से जेईई मेंस की तैयारी कराएगा आईआईटी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 10 Nov 2024 06:53 PM
share Share

कानपुर। आईआईटी कानपुर छात्रों को 45 दिन का निःशुल्क क्रैश कोर्स के माध्यम से जेईई मेंस की तैयारी कराएगा। यह कोर्स शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर आईआईटी ने अपने साथी एप के माध्यम से शुरू किया है। यह कोर्स विशेष रूप से जनवरी-2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारी के लिए तैयार किया गया है। यह कोर्स 11 नवंबर से शुरू होगा, जो पूरी तरह निःशुल्क है। जेईई मेंस की तैयारी कर रहे छात्र https://sathee.iitk.ac.in/ पर या आईओएस और एंड्रायड दोनों डिवाइस पर साथी मोबाइल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दोपहर तीन से शाम छह बजे के बीच लाइव ऑनलाइन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईआईटी के अनुभवी छात्र प्रशिक्षण देंगे। पाठ्यक्रम में दैनिक अभ्यास प्रश्न भी शामिल रहेंगे, जिसे छात्र-छात्राएं रिवाइज कर सकते हैं। छात्रों को वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण करने, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने और परीक्षा की तैयारी का आकलन करने में मदद करने के लिए मॉक टेस्ट सीरीज़ भी उपलब्ध कराई गई है। साथी क्रैश कोर्स में प्रत्येक छात्र के प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्रदान की जाएगी। यह सुविधा छात्रों की निजी परफॉर्मेंस बताने के साथ उसे सुधारने के लिए मदद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें