आईआईटी :: आईआरएस के मंच पर एक साथ दिखे शिक्षक-छात्र
आईआईटी कानपुर में छात्रों की एकेडमिक एंड करियर काउंसिल ने दो दिवसीय इंस्टीट्यूट रिसर्च सिम्पोजियम (आईआरएस 2024) का आयोजन किया। इसमें 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कई महत्वपूर्ण व्याख्यान हुए। मुख्य...
कानपुर। आईआईटी कानपुर में स्टूडेंट्स जिमखाना की एकेडमिक एंड करियर काउंसिल ने दो दिवसीय इंस्टीट्यूट रिसर्च सिम्पोजियम (आईआरएस 2024) का आयोजन किया। यहां शिक्षकों, छात्रों और शोधकर्ताओं ने अपने शोध का विवरण प्रस्तुत किया। गुरुवार को अंतिम दिन कई व्याख्यान भी हुए जो शोध के लिए महत्वपूर्ण थे। इसमें 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान पोस्टर सेशन भी हुआ। मुख्य वक्ताओं में नासा-कैलटेक के वैज्ञानिक डॉ. योगेश्वर नाथ मिश्रा ने दुनिया के सर्वाधिक गति वाले कैमरों की जानकारी दी। भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने शोध के तमाम पहलू बताए। निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, प्रोफेसर शलभ, योगेश आरजी सिंह आदि ने नवाचार के महत्व को बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।