मटेरियल पर चल शोध की बारीकियों को समझा
Kanpur News - मटेरियल पर चल शोध की बारीकियों को समझा मटेरियल पर चल शोध की बारीकियों को समझा मटेरियल पर चल शोध की बारीकियों को समझा

कानपुर। आईआईटी के मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग (एमएसई) की ओर से नेशनल सिम्पोजियम ऑफ रिसर्च स्कॉलर्स ऑन मेटलर्जी एंड मैटेरियल्स (एनएसआरएस-2025) का आयोजन किया। संस्थान के मैटेरियल एडवांटेज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स कानपुर चैप्टर और मैटेरियल साइंस सोसाइटी के संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में 85 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल, डीन ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट आईआईटी प्रो. तरुण गुप्ता, एमएसई विभाग के प्रमुख प्रो. कांतेश बलानी और एनएसआरएस-2025 के संयोजक डॉ. अरुणभ मेश्राम ने किया। प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने प्रतिभागियों को सार्थक अकादमिक सहयोग के लिए मंच का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. अरुणभ मेश्राम ने युवा शोधकर्ताओं के बीच ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में ऐसी संगोष्ठी अहम भूमिका निभाती हैं। प्रो. कांतेश बलानी ने सभ्यताओं के विकास में सामग्रियों के महत्व और समकालीन शोध में उनकी प्रासंगिकता पर जानकारी दी। सत्र का समापन एनएसआरएस-2025 एब्सट्रैक्ट पुस्तिका के अनावरण के साथ हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।