आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव में नवाचार बने आकर्षण का केन्द्र
Kanpur News - आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव में नवाचार बने आकर्षण का केन्द्र आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव में नवाचार बने आकर्षण का केन्द्र आसियान-भारत स्टार्टअप मह
कानपुर। आईआईटी, कानपुर में आसियान-भारत स्टार्टअप महोत्सव 2024 का गुरुवार को आगाज हो गया। यहां साइबर सिक्योरिटी से लेकर बदले ट्रेंड से जुड़े अनेक स्टार्टअप प्रदर्शित किए गए। इस तीन दिवसीय महोत्सव में नवाचार, सहयोग और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए 100 स्टार्टअप, उद्योग जगत के लीडर, नीति निर्माता और नव प्रवर्तक एक साथ आए। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग के सहयोग से आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर ने इसका आयोजन किया है। आईआईटी-के के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी को मेजबानी का अवसर मिला है। इसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास किया जाएगा। इससे उद्यमशीलता बढ़ेगी। टिकाऊ विकास और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। आसियान के उप महासचिव सतविंदर सिंह ने कहा कि नवाचार के माध्यम से क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान इससे तलाशा जा सकता है। अब हमें पश्चिम पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हम सहयोग और क्षेत्रीय ताकत से प्रेरित होकर अपना रास्ता बना सकते हैं।
पहले दिन साइबर सुरक्षा में उभरते रुझान और तकनीकों पर गतिशील और व्यावहारिक पैनल चर्चाओं के साथ माहौल तैयार हुआ। प्रोफेसर दीपू फिलिप ने कहा कि यह आयोजन विभिन्न देशों के विचारों को एक मंच पर लाता है। मानवीय दृष्टिकोण से इसका फायदा सभी को मिलेगा।
आसियान-भारत स्टार्टअप फेस्टिवल ने सहयोग और नवाचार के लिए मंच तैयार किया है, जिसमें भारत और आसियान के कुछ सबसे प्रतिभाशाली लोग एक साथ आए हैं। अगले दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में नए अवसरों के द्वार खुलने, उद्यमशीलता की उत्कृष्टता को प्रेरित करने और साझा विकास और तकनीकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।