एचबीटीयूः दीक्षांत में आईआईटी निदेशक प्रो. मणींद्र होंगे मुख्य अतिथि
-27 सितंबर को समारोह में 48 छात्रों को मिलेंगे पदक, 884 छात्रों को मिलेगी उपाधियां
कानपुर। प्रमुख संवाददाता एचबीटीयू के छठवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल होंगे। राजभवन से अनुमति मिलने के बाद विवि ने तैयारी तेज कर दी है। दीक्षांत में 48 मेधावियों को पदक से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 884 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। दीक्षांत में पदक पाने वालों में बेटों ने बाजी मारी है। सौम्या पांडेय को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
विवि का दीक्षांत 27 सितंबर को होना है, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल व विवि की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस साल 19 छात्राओं और 24 छात्रों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति रजत पदक और कुलपति कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत में बीटेक के 750, एमसीए के 68, एमटेक के 17, एमएससी 14, एमबीए 23 और पीएचडी 12 छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि कुलाधिपति के निर्देश पर पर्यावरण गीत का आयोजन भी होगा। साथ ही, 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।