Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIIT Kanpur Director Highlights Importance of AI in Science at CV Raman Jayanti Event

भविष्य में और अधिक प्रभावी सिद्ध होगी एआईः प्रोफेसर मणींद्र

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी, कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि विज्ञान ््ुो ाैिोाुा्िाोुाूु ाेििाू ैािूोाीूै

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 7 Nov 2024 06:52 PM
share Share

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी, कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि विज्ञान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) नई खोज है। यह आने वाले समय में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगी। वर्तमान में ही यह असम्भव को सम्भव बना रही है। आज अनेक फेक फोटो एवं वीडियो को पहचानना कठिन हो गया है। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन, जवाहर नगर में आयोजित सीवी रमन जयंती पर ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं विज्ञान भारती की ''इग्नाइट दि माइंड विद साइंस एंड टेक्नोलॉजी'' विषय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के आसन से आईआईटी निदेशक ने छात्रों से कहा कि वे मानवता के हित में कार्य करने वाली नवीन प्रविधियों की खोज करें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव-विज्ञान भारती कानपुर प्रांत सुनील मिश्रा, पूर्व प्राचार्य वीएसएसडी कॉलेज डॉ. दिलीप सरदेसाई. नर सेवा नारायण सेवा न्यास के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र, समाजसेवी बालकृष्ण लाहोटी, डॉ. अंगद सिंह, डॉ. पूजा अवस्थी, राममिलन सिंह, शांभवी मिश्रा, डॉ. कुमकुम पाण्डेय, डॉ. गिरीश कुमार मिश्र आदि ने विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि ने 52 वीं जनपद स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों यति सचान, रुद्र प्रताप सिंह, रिमा सिंह, वैष्णवी द्विवेदी, देवांशी तिवारी, संकल्प शर्मा, हर्षित पटेल,यश द्विवेदी, कुशल पांडेय, कार्तिकेय जायसवाल, अनंत कुमार, नक्षत्र त्रिपाठी, तेजस्व शुक्ला,अथर्व दुबे, अनन्या को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के लिए रोवर, आर्गेनिक फॉर्मिंग और प्रदूषण सीमित करने के उपकरण मॉडल स्वरूप तैयार किए। प्रणव प्रताप सिंह ने ''प्रदूषण मुक्त मटका एसी'' की खूब सराहना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें