रक्षा नवाचारों को बढ़ावा देने को बीईएमएल और एचएएल संग समझौता
रक्षा नवाचारों को बढ़ावा देने को बीईएमएल और एचएएल संग समझौता रक्षा नवाचारों को बढ़ावा देने को बीईएमएल और एचएएल संग समझौता रक्षा नवाचारों को बढ़ावा देन
कानपुर। आईआईटी कानपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में कई समझौते भी किए गए। आईआईटी कानपुर ने रक्षा नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए बीईएमएल और एचएएल के साथ समझौता किया। साथ ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के साथ भी समझौता हुआ। डीडी आरएंडडी के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर कामत ने छह परिवर्तनकारी डीआरडीओ परियोजनाओं के लिए स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने वर्तमान के साथ भविष्य की चुनौतियों पर रिसर्च को बढ़ावा देने की बात कही। इस मौके पर संस्थान के उप निदेशक प्रो. बृजभूषण, डीन एलुमिनाई प्रो. अमेय करकरे, रक्षा सचिव एवं उत्पादन संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शो-केस में लगे 23 स्टार्टअप की तकनीक व उत्पाद को परखा। स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के प्रभारी प्रो. दीपू फिलिप ने कहा कि रक्षा मंत्री ने सभी स्टार्टअप का उत्साहवर्धन करने के साथ अपने प्रजेंटेशन को सेना के सम्मुख प्रस्तुत करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।