Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरIIT Kanpur Celebrates 65th Foundation Day with Defense Minister Rajnath Singh

आईआईटी के स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री करेंगे पूर्व छात्रों को सम्मानित

आईआईटी के स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री करेंगे पूर्व छात्रों को सम्मानित आईआईटी के स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री करेंगे पूर्व छात्रों को सम्मानित आईआईटी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 28 Oct 2024 05:41 PM
share Share

कानपुर। आईआईटी का 65वां स्थापना दिवस समारोह दो नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे। अलग-अलग कैटेगरी में संस्थान के 18 पूर्व छात्र-छात्राओं को राजनाथ सिंह पुरस्कार देकर सम्मानित भी करेंगे। वहीं, वर्तमान छात्रों को संबोधित करने के साथ वे रूबरू भी होंगे। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल के अलावा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन भी शामिल होंगे। संस्था के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले 65 वर्षों से आईआईटी शोध और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ यहां के छात्रों गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है। समारोह में संस्थान के 18 पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। ये वे छात्र हैं, जो अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। समारोह में इंस्टी्यूट फेलो 2023 से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो.अजीत कुमार चतुर्वेदी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. रजत मूना और बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग विभाग के प्रो. प्रदीप सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा। प्रो. रजत मूना वर्तमान में आईआईटी गांधी नगर के निदेशक हैं। प्रो. अजीत चतुर्वेदी आईआईटी रूड़की के निदेशक रह चुके हैं। यंग एलुमनस अवार्ड 2024 से वर्ष 2010 कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियर बैच के डॉ. अभिषेक भौमिक, वर्ष 2011 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बैच के डॉ. पुलकित अग्रवाल और वर्ष 2007 एमएमई बैच के डॉ. अपर्णा सिंह को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिष्ठित सर्विसेस अवार्ड 2024 से डॉ. राजीव रंजन और अनुराग गोयल को सम्मानित किया जाएगा। डॉ. राजीव रंजन ने वर्ष 1990 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से और वर्ष 1971 में अनुराग गोयल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया है। इसके अलावा प्रतिष्ठित एलुमनस अवार्ड से प्रो. महान महाराज, प्रो. सेंथिल टोडारी, प्रो. सुनील अग्रवाल, प्रो. सुमित गुलवानी, प्रो. सौरभ कुमार तिवारी, रजत धवन, शशिधर सिन्हा, कृतिवासन के, डॉ. अजय भूषण पांडेय, सोहम मजूमदार, रंजन चोपड़ा, अमित कुमार और हर्ष कुमार को सम्मानित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें