Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur and Indian Army Collaborate for Sustainable Military Infrastructure

सैन्य स्टेशनों को कार्बन न्यूट्रल परिसर बनाने की तैयारी

Kanpur News - -आईआईटी कानपुर और सैन्य इंजीनियरिंग सेवा व भारतीय सेना की सहयोग से हुई संगोष्ठी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 6 March 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
सैन्य स्टेशनों को कार्बन न्यूट्रल परिसर बनाने की तैयारी

कानपुर। आईआईटी कानपुर और भारतीय सेना व सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के आपसी सहयोग से भोपाल सैन्य स्टेशन पर उभरती तकनीक पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें सभी सैन्य स्टेशन को कार्बन न्यूट्रल परिसर बनाने पर मंथन हुआ। ट्रांसफॉर्मीनग द इंडियन आर्मी विद न्यू कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीस, ग्रीन एनर्जी एंड क्लाइमेट-रिज़िल्यन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर शीर्षक पर आयोजित इस संगोष्ठी में सस्टेनेबल मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी मंथन किया गया। सीडब्ल्यूई झांसी और आईआईटी कानपुर में हुए समझौते के बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ। सुदर्शन चक्र कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल एसके श्रीवास्तव ने पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में तीन प्रमुख क्षेत्रों में इनोवेटिव कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज, रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन और क्लाइमेट-रिज़िल्यन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैनल चर्चा हुई। आईआईटी कानपुर के अलावा आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी हैदराबाद, आईआईएसडी, सीडीआरआई, टीईआरआई और बीएमटीपीसी सहित प्रमुख संस्थानों के अलावा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधियों मंथन किया। आईआईटी के प्रो. तरुण गुप्ता ने कहा, यह सेमिनार सैन्य बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम है। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ भारतीय सेना की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर एक ऐसा खाका तैयार करेंगे जो दुनिया भर के सशस्त्र बलों के लिए एक मॉडल का रूप प्रस्तुत करेगा। सेमिनार में देशभर के 50 सैन्य स्टेशनों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें