Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरHBTU Joins Top-10 Government Engineering Colleges in India IIT Kanpur Ranks 5th

देश के टॉप-10 इंजीनियरिंग कॉलेज में एचबीटीयू

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के टॉप-10 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में नौ आईआईटी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 2 Sep 2024 02:37 AM
share Share

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के टॉप-10 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में नौ आईआईटी के साथ एचबीटीयू भी शामिल हो गया है। इस सूची में आईआईटी कानपुर को 5वां और एचबीटीयू को 10वां स्थान मिला है। आईआईआरएफ (इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की जारी रैंकिंग सूची में एचबीटीयू ने लंबी छलांग लगाई है। प्रदेश की सूची में आईआईटी कानपुर टॉप पर है और एचबीटीयू को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर आईआईटी बीएचयू है। कानपुर स्थित उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) को प्रदेश में 13वां और देश में 113वां स्थान मिला है। सूची में आईआईटी बांबे टॉप पर है।

आईआईआरएफ देश के प्रमुख संस्थानों की अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर हर साल रैंक जारी करता है। इंजीनियरिंग संस्थानों की रैंकिंग में प्लेसमेंट परफॉर्मेंस, टीचिंग लर्निंग रिसोर्स एंड पेडागॉजी, रिसर्च, इंडस्ट्री इनकम एंड इंटीग्रेशन, प्लेसमेंट स्ट्रेटजी एंड सपोर्ट और फ्यूचर ओरिएंटेशन पैरामीटर को आधार बनाया गया है। आईआईआरएफ हर साल इंजीनियरिंग, एमबीए, एमबीए, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर आदि सेक्टर में रैंक जारी करता है। वर्ष 2024 की रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है। लगातार पिछले तीन वर्ष से आईआईटी कानपुर छठवें स्थान पर था, जबकि वर्ष 2024 की रैंकिंग में 5वें स्थान पर आ गया है।

यूपीटीटीआई की रैंक सुधरी

उप्र वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) की रैंकिंग में सुधार हुआ है। पिछले पांच सालों में यूपीटीटीआई सर्वोच्च रैंक पर स्थित है। यूपीटीटीआई की साल 2023 में देश में 124वीं और प्रदेश में 12वीं रैंक थी। जबकि 2022 में देश में 173वीं व प्रदेश में 14वीं, 2021 में देश में 168वीं और 2020 में 245वी रैंक थी।

पिछले पांच सालों में मिला देश में स्थान

संस्थान 2024 2023 2022 2021 2020

आईआईटी 5 6 6 6 5

एचबीटीयू 10 13 10 14 13

यूपीटीटीआई 113 124 173 168 245

वर्जन -

आईआईआरएफ देश के सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों की अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। वर्ष 2024 की इंजीनियरिंग कैटेगरी की रैंक में एचबीटीयू ने कई आईआईटी जैसे संस्थानों को पछाड़ते हुए देश में 10वां स्थान प्राप्त किया है। विवि लगातार रिसर्च व नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम कर रहा है।

- डॉ. सुधीर कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार-एचबीटीयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें