Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFamily Protests After Bajrang Dal Worker Dies in Speeding Car Accident in Shyam Nagar

श्याम नगर में पुलिस पर पथराव, लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा

Kanpur News - श्यामनगर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत हो गई। परिजनों ने जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगाया और आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने तथा 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 10 Sep 2024 02:28 AM
share Share
Follow Us on

चकेरी, संवाददाता। श्यामनगर में रविवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार बजरंग दल के कार्यकर्ता की मौत से गुस्साए परिजनों ने सोमवार को जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन आरोपित कार सवारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। चार घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और पत्थरबाजी शुरू कर दी। कई पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे। हालांकि स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू दी। भीड़ को खदेड़कर शव को कब्जे में लिया जा सका।

रविवार दोपहर श्याम नगर स्थित मोहिनी वाटिका के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार बजरंग दल कार्यकर्ता शिवकटरा निवासी अभय शुक्ला उर्फ शंकर की मौत हो गई थी। उसका साथी अनिकेत घायल हो गया था। हादसे के बाद आरोपित कार सवार ने भागने के चक्कर में आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी थी। पुलिस ने दो युवकों गदियाना निवासी रजा मतीन और आसिफ को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में लिया था। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने और 20 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर जीटी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह समेत चकेरी, जाजमऊ और महाराजपुर समेत कई थानों का फोर्स पहुंच। बातचीत के दौरान कई बार पुलिस ने झड़प भी हुई। बवाल बढ़ता देख पीएसी भी बुला ली गई। पुलिस ने भीड़ को सड़क से हटाने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी पत्थर बरसाए। मौके पर एडीसीपी पूर्वी लखन यादव और डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह पहुंचे और परिजनों से बात कर स्थित संभाली। पुलिस ने पथराव करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस पर पथराव और राजमार्ग जाम करने पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी।

जाम में फंसीं स्कूली बसें

जीटी रोड पर जाम लगने से दोनों लेन पर वाहनों की कतार लग गईं। जाम लगने की वजह से पीएसी मोड़ की तरफ से रामादेवी चौराहे आने वाले वाहनों को बाईपास से करीब पांच किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करके आना पड़ रहा था। इसी तरह से रामादेवी चौराहे से पीएसी मोड़ की तरफ जाने वाले वाहनों को भी बाईपास से होकर जाना पड़ रहा था। जाम में स्कूली बसें भी फंस गईं। एक घंटे के बाद जब पुलिस ने किसी तरह रास्ता खुलवाया तब सभी वाहन निकल सके।

स्कूटी में बजरंग दल लिखा देखा तो जबरन मारी टक्कर

पुलिस ने अभय के पिता विपिन शुक्ला की तहरीर पर आरोपित कार चालक गदियाना निवासी रजा समेत उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से दूसरे की जान लेने, गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। तहरीर में दिया है कि आरोपित कार सवारों ने स्कूटी में बजरंग दल लिखा देखा तो जबरन स्कूटी में टक्कर मार दी।

आरोपित के परिजनों ने धमकाया

अभय शुक्ला के पिता विपिन ने पुलिस को एक और तहरीर दी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि टक्कर मारने के बाद जब लोगों ने उनका पीछा घर तक किया तो आरोपित चालक रजा के परिजनों समेत इलाके के लोगों ने पीछा करने वालों को घेर लिया। साथ ही धमकाया कि यहां से अब तुम लोग भी जीवित नहीं जाओगे। पीड़ित पिता ने सुरक्षा की भी मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें