Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरDiabetes Epidemic 537 Million Affected Globally India on Track to Be Number One

न रुकी रफ्तार तो दुनिया में डायबिटीज मरीजों में नंबर वन होगा भारत

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम ने कहा कि दुनिया भर में 53.70 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, जो 2030 तक 64.30 करोड़ होने की संभावना है। भारत में 10.1 करोड़ लोग इस बीमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 14 Nov 2024 07:23 PM
share Share

कानपुर। प्रमुख संवाददाता डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। वर्तमान में पूरी दुनिया में 53.70 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। यह संख्या 2030 तक 64.30 करोड़ होने की संभावना है। वर्तमान में देश में 10.1 करोड़ लोग इस बीमारी से परेशान हैं। जिस रफ्तार से देश में डायबिटीज बढ़ रही है, जल्द पूरी दुनिया में भारत मरीजों की संख्या में नंबर वन होगा। यह बात जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम ने कही। कहा, टाइप-1 के 10 फीसदी मरीज हैं तो टाइप-2 के 90 फीसदी।

सीएसजेएमयू में राष्ट्रीय सेवा योजना और प्रयत्न की ओर से सीनेट हाल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, प्रो. एसके गौतम, डॉ. रवि कुमार, प्रो. नीरज कुमार सिंह, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. श्याम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के बाद सभी शिक्षक, अधिकारी व छात्रों ने निःशुल्क जांच भी कराई। डॉ. गौतम ने मोटापा, अधिक वजन, कम शारीरिक गतिविधि, असंतुलित आहार वाले लोगों को नियमित जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारतीयों के भोजन में अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट शामिल होना इस बीमारी का प्रमुख कारण है। उन्होंने भोजन की थाली को संतुलित व स्वस्थ बनाने की अपील की। कहा, आधी प्लेट में हरी सब्जी, एक क्वार्टर प्लेट में प्रोटीन वाला भोजन व एक क्वार्टर प्लेट में होल ग्रेन वाली सब्जी को रखें। वरिष्ठ मनोरोग डॉ. रवि कुमार ने डायबिटीज से होने वाले अन्य मानसिक खतरों को बताया। शिक्षकों ने डायबिटीज से होने वाले अन्य दिक्कतों को लेकर सवाल भी पूछे। इस मौके पर डॉ. मानस उपाध्याय, डॉ. पंकज द्विवेदी, डॉ. स्नेह पांडे, डॉ. पुष्पा, डॉ. योगेंद्र पांडेय, डॉ. ओमशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें