जीआईएस तकनीक : आईआईटी के साथ एमओयू करेगा सीएसजेएमयू
सीएसजेएमयू में 'रिमोट सेंसिंग और जीआईएस' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने किया। उन्होंने बताया कि रिमोट सेंसिंग तकनीकी का भविष्य में अधिक उपयोग होगा।...
सीएसजेएमयू में 'रिमोट सेंसिंग और जीआईएस' विषय पर संगोष्ठी हुई। उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक व मुख्य अतिथि ओंकार दीक्षित, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी ने किया। कुलपति ने बताया कि आने वाले समय में रिमोट सेंसिंग तकनीकी का अधिक उपयोग विभिन्न विषयों में होगा जिसकी वजह से सभी छात्र-छात्राओं को इसमें निपुणता प्राप्त करनी चाहिए। भविष्य में आईआईटी कानपुर के सहयोग से एमओयू किया जाएगा। मुख्य वक्ता प्रोफेसर ओमकार दीक्षित ने छात्रों को बताया कि आईआईटी कानपुर किस तरह समाज के लिए कार्य कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं डाटा साइंस इत्यादि के समय में केवल तकनीकी के उपभोक्ता ही नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर क्रिएटर बनना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।