Cricket Training Camp in Kanpur for 80 Players from 18 Divisions ग्रीनपार्क में आज से शुरू होगा प्रदेश के 80 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCricket Training Camp in Kanpur for 80 Players from 18 Divisions

ग्रीनपार्क में आज से शुरू होगा प्रदेश के 80 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण

Kanpur News - कानपुर में 2 से 16 अप्रैल के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में विभिन्न क्रिकेट छात्रावास के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण सुबह और शाम दो सत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 2 April 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
ग्रीनपार्क में आज से शुरू होगा प्रदेश के 80 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण

कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रदेश के अलग-अलग क्रिकेट छात्रावास के लिए दो से 16 अप्रैल के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कानपुर नगर, इटावा, लखनऊ, कन्नौज, आजमगढ़ समेत 18 मंडल के 80 ​खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ​खिलाड़ियों का प्र​शि​क्षण ​दो सत्र में होगा। पहला सत्र सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 बजे से 7 बजे तक लगेगा। इसमें मैनपुरी के खेल अ​धिकारी सुनील कुमार और ग्रीन पार्क स्टेडियम के उप क्रीड़ा​धिकारी अमित पाल ​खिलाड़ियों को प्र​शिक्षण देंगे। जबकि 80 ​खिलाड़ियों में प्रदेश के छात्रावास में रिक्त स्थान के लिए ​​खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 14 व 15 अप्रैल को लिया जाएगा। यह ट्रायल चयन समिति के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय ​खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय, आजमगढ़ के खेल अधिकारी सिराजुद्दीन, देवरिया के खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और मैनपुरी के खेल अधिकारी सुनील कुमार लेंगे। इसके बाद फाइनल ​खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।