ग्रीनपार्क में आज से शुरू होगा प्रदेश के 80 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण
Kanpur News - कानपुर में 2 से 16 अप्रैल के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में विभिन्न क्रिकेट छात्रावास के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण सुबह और शाम दो सत्रों में...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रदेश के अलग-अलग क्रिकेट छात्रावास के लिए दो से 16 अप्रैल के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कानपुर नगर, इटावा, लखनऊ, कन्नौज, आजमगढ़ समेत 18 मंडल के 80 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों का प्रशिक्षण दो सत्र में होगा। पहला सत्र सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे तक और दूसरा सत्र शाम 4 बजे से 7 बजे तक लगेगा। इसमें मैनपुरी के खेल अधिकारी सुनील कुमार और ग्रीन पार्क स्टेडियम के उप क्रीड़ाधिकारी अमित पाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। जबकि 80 खिलाड़ियों में प्रदेश के छात्रावास में रिक्त स्थान के लिए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल 14 व 15 अप्रैल को लिया जाएगा। यह ट्रायल चयन समिति के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय खिलाड़ी ज्ञानेंद्र पांडेय, आजमगढ़ के खेल अधिकारी सिराजुद्दीन, देवरिया के खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव और मैनपुरी के खेल अधिकारी सुनील कुमार लेंगे। इसके बाद फाइनल खिलाड़ियों की सूची जारी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।