Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsCrazy Rangers and IIT Kanpur Advance to Finals in KCA Sunday League

मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

Kanpur News - मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
मयूर मेरिकल्स को हराकर क्रेजी रेंजर्स पहुंचा फाइनल में

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में क्रेजी रेंजर्स ने मयूर मेरिकल्स को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे मैच में आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट क्लब को नौ विकेट से हराया। रविवार को कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में मयूर मेरिकल्स ने 27.2 ओवर में 185 रन बनाए। टीम की ओर से लविश श्रीवास्तव ने 59 रन व अमन यादव ने 40 रन बनाए। गेंदबाजी में रवि सोनकर व देवेंद्र सिंह ने तीन-तीन व मो. जावेद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में क्रेजी रेंजर्स ने 28.2 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से आयुष शुक्ला और आयुष पाठक ने 55-55 रन बनाए। गेंदबाजी में इंद्रभूषण, राम सिंह व मो. सैफ को एक-एक सफलता मिली। आईआईटी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 26 ओवर में आठ विकेट पर 174 रन बनाए। टीम की ओर से विनायक ने 57 रन बनाए। गेंदबाजी में दक्ष नंदन ने चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में आईआईटी की टीम ने 22.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अंकुल ने 98 रन, चैतन्य ने 67 रन बनाए। गेंदबाजी में बिलाल को एक सफलता मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें