Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsBajrang Dal Worker Dies in Scooter Accident Injured Companion Enters Coma

श्याम नगर हादसे में घायल युवक गया कोमा में

Kanpur News - श्याम नगर में एक कार की टक्कर से बजरंग दल कार्यकर्ता अभय शुक्ला की मौत हो गई। उनके साथी अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गए और कोमा में चले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 12 Sep 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

चकेरी। श्याम नगर में कार की टक्कर से स्कूटी सवार बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के मामले में घायल साथी कोमा में चला गया। बीती आठ सितंबर को श्याम नगर में कार सवार युवक रजा और आसिफ ने स्कूटी सवार शिवकटरा निवासी अभय शुक्ला और अनिकेत को टक्कर मार दी थी। अभय की मौत हो गई थी। अनिकेत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। अनिकेत का सिविल लाइंस स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है पर उसकी हालत और गंभीर हो गई है। अनिकेत के बड़े भाई अभिषेक और सागर ने बताया कि डाक्टरों का कहना है कि अनिकेत की सांसे चल रही हैं पर वह कोमा में चला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें